Sitamarhi : पंजाब से तीन दिन पूर्व अपह्त बच्ची सकुशल बरामद

फिरौती के लिए पंजाब से अपहृत कर लायी गयी एक बच्ची को स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के करड़वाना कोरियाही गांव से बरामद कर लिया.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 10:05 PM
feature

Sitamarhi : सुरसंड (सीतामढ़ी). फिरौती के लिए पंजाब से अपहृत कर लायी गयी एक बच्ची को स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के करड़वाना कोरियाही गांव से बरामद कर लिया. 25 अप्रैल 2025 को उसका अपहरण किया गया था. करड़वाना गांव निवासी रामसिकिल राय का पुत्र बेचन कुमार पंजाब के जालंधर जिलांतर्गत फीलपुर थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता है. उसने फिरौती के लिए वहां से संगीता नामक छह वर्षीय बच्ची का अपहरण कर अपने गांव करड़वाना आ गया. आरोपी फिरौती की रकम के लिए बच्ची के परिजनों को बार-बार फोन कर रहा था. फिरौती की रकम नहीं मिलने की स्थिति में बच्ची को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देता था. मंगलवार को आरोपी ने उसके परिजनों को रुपये देने अन्यथा अपहृत बच्ची को आधे घंटे में जान से मार देने की धमकी दी. बच्ची के परिजन 27 अप्रैल को फीलपुर थाने में जाकर मामला दर्ज कराते हुए उसे को बचा लेने की गुहार लगायी. मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपी बेचन कुमार के आधार कार्ड के पते को देखकर पंजाब के फीलपुर थाना के एसएचओ संजीव कपूर ने स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय को मामला से अवगत कराते हुए अपहृत बच्ची को अविलंब बरामद करने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ करड़वाना गांव में छापेमारी कर आधे घंटे के अंदर अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया. जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृता के बरामदगी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी गयी है. पंजाब पुलिस के साथ आये परिजन को उक्त बच्ची सौंप दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version