सोनबरसा. दिल में कुछ कर गुजरने की सकारात्मक सोच हो, तो सफलता जरूर मिलती है. यह बात इंटर की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं पर सटीक बैठती है. इनमें शामिल है मनीष कुमार भी. यह छात्र किसी धनी परिवार का नहीं है. उसके पिता न तो कारोबारी है और न किसी सरकारी नौकरी में, बल्कि वह मजदूर पिता का पुत्र है. मनीष ने शिक्षा की अहमियत समझा ही नहीं है, बल्कि इसके बदौलत वह मिसाल कायम करना चाहता है. इसी कड़ी में उसने एक सफलता हासिल की है. — जिला टॉपर बन प्रखंड का नाम रौशन किया
संबंधित खबर
और खबरें