सीतामढ़ी. ””””प्रभात खबर आपके द्वार”””” अभियान के तहत सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक स्थित चंदन नगर, भवदेपुर गोट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को खुलकर सामने रखा, जिसमें सड़क, साफ-सफाई, पानी सप्लाई, सीवरेज, बिजली और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी प्रमुख थी. लोगों ने बताया कि उनका क्षेत्र पहले नगर पंचायत का हिस्सा था, जहां उन्हें किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ता था, लेकिन सीतामढ़ी के नगर निगम में परिवर्तित होने के बाद उनसे होल्डिंग टैक्स की वसूली की जाने लगी, और इसके बावजूद उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. 500 से अधिक आबादी वाले चंदन नगर मोहल्ले के प्रवेश द्वार से ही जर्जर सड़क की शुरुआत हो जाती है. नाला भी टूट चुका है. खुली नालियों में आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. सप्ताह दिन पूर्व ऑटो पलट गया और चालक का पैर फ्रैक्चर हो गया. नगर निगम का डोर टू डोर कचरा उठाव अभियान बुरी तरह फेल हैं. मोहल्ले में एक डस्टबिन तक नहीं हैं, जिससे जगह जगह कूड़ा फैला रहता हैं. लोगों ने जनप्रतिनिधियों और निगम प्रशासन की उदासीनता के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे निगम को टैक्स देना बंद कर देंगे. कार्यक्रम में अमरनाथ झा, जय नारायण प्रसाद गुप्ता, अमर कुमार, महेंद्र दास मानना, राकेश भंडारी, मुखलाल भंडारी, आयुष कुमार, कौस्तुब विशद समेत अन्य स्थानीय निवासी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं को साझा किया.
संबंधित खबर
और खबरें