तरियानी. थाना क्षेत्र के तरियानी चौक पर बुधवार की रात दो आभूषण की दुकानों में चोरों ने शटर व लॉकर तोड़कर लाखों के सामान चोरी की. आभूषण दुकानदार छतौनी निवासी रजत कुमार उर्फ छोटू तथा मुकेश कुमार ने बताया कि रात्रि हम दुकान बंद कर बिना कैश मिलाऐ घर को चले गए, जब सुबह दुकान खोलने आए तब देखा कि शटर कटा हुआ था, तिजोरी टूटी हुई थी, सामान गायब था. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पहुंची. तरियानी चौक के आक्रोशित दुकानदारों ने शिवहर मुजफ्फरपुर मुख्य पथ को दो घंटे तक बांस की टाटी लगा कर जाम रखा, जिससे यात्रियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय थानाध्यक्ष विनय प्रसाद द्वारा समझाने बुझाने के बाद जाम को खत्म किया गया. तरियानी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है, जल्द ही आरोपी का उद्वेदन किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें