शिवहर. समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय से पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुषमा सिन्हा ने औपचारिक मुलाकात की. साथ ही सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 व 9 एवं 11 में नामांकन के लिए सरकारी विद्यालय एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के फार्म भरने हेतु आवेदन आमंत्रण के संबंध में चर्चा की गई.वही विद्यालय की प्राचार्या सुषमा सिन्हा ने जिलाधिकारी को बताया कि नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय नोएडा द्वारा इस वर्ष 2025 में शिवहर जिला के लिए 3012 फार्म भरवाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके विरुद्ध अभी तक काफी कम संख्या में फार्म भरे गये है.साथ ही प्राचार्या ने जिलाधिकारी से फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई तक उक्त कक्षाओं में नामांकन के लिए संबंधित विभाग द्वारा अधिक से अधिक छात्र- छात्राओं का पंजीयन दिये गये समय सीमा के अंदर करवाने का आग्रह किया गया है. बताया गया है कि शिवहर जिले में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के पढ़ने, खेलने एवं मानसिक विकास हेतु अच्छे वातावरण में आवासीय स्कूल शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शिवहर जिले के ग्राम बिसाही में संचालित है.
संबंधित खबर
और खबरें