पुपरी. कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी डॉ रामेश्वर प्रसाद ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जून 2025 सत्र में नामांकन हेतु तिथि की घोषणा कर दी गई है. अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है. उक्त सत्र में चार पाठ्यक्रम डीडीटी, सीओएफ, सीपीएफ एवं एपीडीएफ में नामांकन हो रहा है. ये सभी कृषि संबंधी पाठ्यक्रम है. सर्टिफिकेट इन ऑर्गेनिक फार्मिंग, सर्टिफिकेट इन पोल्ट्री फार्मिंग एवं अवेयरनेस प्रोग्राम इन डेहरी फार्मिंग पाठयक्रम में नामांकन ऑनलाइन ही होना है. नामांकन लेने के लिए छात्रों को www.ignou.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन छात्र अपने एंड्रॉइड मोबाइल से इग्नु वेबसाईट खोलकर भी कर सकते है. वेवसाइट खोलकर फॉर्म फिल कर अपना शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र को अपलोड कर ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा कर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकते है. नामांकन के पश्चात पाठ्य सामग्री छात्रों के घर पर डाक द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. इग्नू एक विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय है. इग्नू से किसी भी उम्र का व्यक्ति कहीं भी रहते हुए तथा नौकरी करते हुए या कोई अन्य कोर्स के साथ भी कोर्स कर सकते है. उक्त सभी कृषि संबंधी रोजगारोनुमुखी पाठयक्रम है. इग्नू के पाठ्यक्रम एवं अध्ययन सामग्री उच्चस्तरीय होता है. डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी एवं सर्टिफिकेट इन ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए इंटर उत्तीर्ण, पोल्ट्री फार्मिंग के लिए आठवीं उत्तीर्ण तथा अवरनेस प्रोग्राम इन डेयरी फार्मिंग के लिए साक्षर होना जरूरी है. कोर्स पूरा कर अपना स्टार्टअप कर सकते है. डीडीटी के पश्चात डेयरी सेक्टर में रोजगार की असीम संभावना है, अपना डेयरी प्लांट लघु या वृहत खोल सकते है और एक सफल उद्यमी बन सकते है तथा इसके लिए सरकार के ऋण एवं अनुदान ले सकते है. श्वेत क्रांति लाने में मददगार हो सकते है. मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी पा सकते है. सीओएफ कोर्स के उपरांत वर्मी कंपोस्ट उत्पादक या ट्रेनर बनकर रोजगार पा सकते हैं. ऑर्गेनिक फार्मिंग खेती आज के समय की मांग है. आने वाला समय ऑर्गेनिक फार्मिंग का है. कुकुट पालन का पाठयक्रम सीपीएफ करने के बाद पोल्ट्री फार्म, एग लेयर प्लांट खोल कर अपना भविष्य बना सकते है. जिनके पास पोल्ट्री फार्म है. उनके लिए यह कोर्स अधिक उपयोगी साबित होगा. इसको पूरा करने के बाद ऋण या सरकारी अनुदान आसानी से प्राप्त कर सकते है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू का नामांकन शुल्क काफी कम होता है. जिससे गरीब छात्र भी नामांकन ले सकते हैं. इग्नू द्धारा इसी शुल्क में पाठ्यसमाग्री भी छात्रों को दी जाती है. विशेष जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी बलहा मधुसूदन, पुपरी ,स्थित अध्ययन केंद्र पर आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. या मोबाइल संख्या 9931635622 व 9835290020 पर संपर्क कर सकते है. केंद्र में छात्रों के लिए नामांकन काउंटर की भी शुरुआत की गई हैं. ऑनलाइन आवेदन छात्र अपने एंड्रॉइड मोबाइल से भी कर सकते है. नामांकन के पश्चात पाठ्य सामग्री छात्रों के घर पर डाक द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें