सीतामढ़ी. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था की बहने स्कूलों में जाकर बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ा रही हैं. बुधवार को जिले के परिहार प्रखंड के मनीथर गांव के एक निजी स्कूल में मुजफ्फरपुर की बीके श्वेता बहन छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जीवन में नैतिक शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान और नैतिक शिक्षा के द्वारा युवा पीढ़ी को नयी दिशा मिल सकती है. उन्होंने बताया कि सिनेमा, मोबाइल, इंटरनेट व टीवी के माध्यम से युवा पीढ़ी पर आघात हो रहा है. इस आघात से युवा पीढ़ी को बचाने की आवश्यकता है. आज के बच्चे कल का भावी समाज है. वर्तमान के युवाओं को नैतिक सद्गुणों की शिक्षा के आधार से चरित्रवान बनाएं, तब समाज बेहतर बन सकता है. गुणवान व चरित्रवान बच्चे देश की सच्ची संपत्ति है. उन्होंने कहा कि हमारे मूल्य ही हमारी विरासत है. मूल्य की संस्कृति के कारण भारत की पूरे विश्व में पहचान है. इसलिए नैतिक मूल्य, मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सकारात्मक चिंतन से समाज में मूल्यों की खुशबू फैलती है. कार्यक्रम में स्कूल के प्रभारी अजय, रानी माता सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें