Sitamarhi: राजद प्रखंड अध्यक्ष ने जारी की पंचायत अध्यक्षों की सूची
प्रखंड राजद अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद संजीत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू ने पार्टी के पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी की है.
By Rakesh Kumar Raj | June 14, 2025 5:12 PM
रून्नीसैदपुर
. प्रखंड राजद अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद संजीत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू ने पार्टी के पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी की है. जारी सूची के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के प्रेमनगर पंचायत के सुकेश्वर ठाकुर, धनुषी के रामकिशोर पासवान, बहिलवारा उर्फ गाढ़ा के धर्मदेव कापर, मानिकचौक पश्चिमी के रामबली महतो, मोरसंड के संजय कुमार मंडल, मानिकचौक उत्तरी के सोनफी भगत पंचायत अध्यक्ष बनाये गये हैं. वहीं, बघाड़ी के संतोष कुमार साह, मानिकचौक दक्षिणी के दुर्गादंत कापर, कौड़ियालालपुर के विद्यानंद यादव, टिकौली के मो नसिम, थुम्मा के बबलू दास, महिसार के रामप्रवेश राय, बेलाही नीलकंठ के किशन महतो, बगाही रामनगर के रामनारायण राय, अथरी के कमल महतो, रून्नीसैदपुर मध्य के मो सलीम नट, खड़का के पप्पू कुमार, रून्नीसैदपुर दक्षिणी के रवि कुमार, गंगवाराबुजुर्ग के दशरथ ठाकुर, देवनाबुजुर्ग के मो हदिश, रून्नीसैदपुर उतरी के मो नूर आलम साह, रैनविष्णु के लालबाबू राय, महेशा फरकपुर के चंद्रमोहन ठाकुर, तिलकताजपुर संतोष साहू, सिरखिरिया के दिनेश कुमार, बलुआ के चंद्र किशोर राय, बुलंदपुर के लाल बहादुर राम, गिध्दा फुलवरिया के मो तौसिफ रजा, महिंदवारा के विनय कुमार, बरहेता के मो आलम, मधौलशानी के नवीन कुमार बैठा, ओलीपुर सरहंचिया के रजनीश कुमार व गुरुदह उर्फ गौसनगर के मो महमुदुल हसन उर्फ गुलाब को राजद का पंचायत अध्यक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .