Sitamarhi : दो जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, तैयारी तेज
भगवान जगन्नाथ यात्रा की तैयारी जोरों पर है. यह यात्रा आगामी दो जुलाई को नगर के लक्ष्मी किशोरी कॉलेज से निकलना है.
By RATIKANT JHA | June 28, 2025 7:12 PM
सीतामढ़ी.
भगवान जगन्नाथ यात्रा की तैयारी जोरों पर है. यह यात्रा आगामी दो जुलाई को नगर के लक्ष्मी किशोरी कॉलेज से निकलना है, जिसकी तैयारी चल रही है. भगवान जगन्नाथ के साथ भगवान कृष्ण, राधा, राम-जानकी व बलभद्र जी की झांकी निकाली जाएगी. यात्रा को लेकर आयोजन समिति के मुख्य सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन सीतामढ़ी के लिए बेहद भव्य होने वाला है, जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष युवा समाज सेवी राघव गुप्ता ने कहा कि इस रथ यात्रा में प्रभु का विग्रह सुरसंड से सेवक पुरुष भूषण दास जी के घर से आना है. प्रणय मित्तल ने कहा कि इस यात्रा में रामजानकी की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. राजा गुप्ता ने कहा इस यात्रा को लेकर नगर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा. सौरव प्रभु ने कहा कि इसमें बंगाल से 80 इस्कॉन भक्त भी शामिल होंगे, जो हरिनाम संकीर्तन करेंगे. अमन अग्रवाल ने कहा इस यात्रा में प्रभु श्री जगन्नाथ जी की छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा. प्रभु की सेवा में नील माधव, संजय रंजन, रौनित शिवम्, उद्धव, प्रशांत, श्याम सोनी, वेद व्रत, लक्ष्मण प्रणव व देव आदि मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .