मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे सीतामढ़ी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित करने सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके कैबिनेट मंत्री और विधायक भी थे. मोहन यादव प्रभात झा के घर पर करीब 25 मिनट रुके.

By Anand Shekhar | July 31, 2024 6:10 PM
an image

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद दिवंगत प्रभात झा को श्रद्धांजलि देने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा और विधायक हेमंत खंडेलवाल के साथ बुधवार को सीतामढ़ी स्थित उनके पैतृक गांव कोरियाही पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले प्रभात झा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने प्रभात झा के दोनों बेटों तुष्मुल झा और आयतन झा, उनके तीन छोटे भाइयों प्रदीप झा उर्फ ​​छोटू झा, प्रफुल्ल झा और गजेंद्र झा से मुलाकात कर उनके परिजनों को सांत्वना दी.

प्रभात झा के आवास पर 25 मिनट तक रहें मोहन यादव

मोहन यादव करीब 25 मिनट तक प्रभात झा के आवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रभात झा के बड़े बेटे तुष्मुल झा समेत परिवारजनों से बातचीत की. भाजपा के संगठन मंत्री भिक्खु भाई दलसानिया, रीगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद, सीतामढ़ी नगर विधायक मिथिलेश कुमार, बथनाहा विधायक अनिल कुमार व पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने भी प्रभात झा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की.

भाजपा के ये नेता रहें मौजूद

मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, स्थानीय मुखिया राजेश पासवान, डॉ सुनील कुमार झा, तरुण कुमार झा, मदन मोहन झा, कमलेश झा व पप्पू जी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read: बिहार के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 36 जिलों में रोजगार मेला लगाकर बांटी जाएंगी नौकरियां

विधि व्यवस्था को लेकर कई थानों की पुलिस रही मौजूद

इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एडीएम, पुपरी के एसडीओ मो इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ अतनु दत्ता, हेडक्वार्टर डीएसपी, सीओ सतीश कुमार, बीसीओ मुल्कनाथ त्रिपाठी, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर एस अरशद नौमान, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, सीतामढ़ी एससीएसटी के थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक के अलावा पुपरी समेत कई थाने की पुलिस व अन्य अधिकारी समेत जिला से आए पुलिस बल, महिला कांस्टेबल और भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवान मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version