जिला नियोजनालय का डीएम ने किया निरिक्षण, लाइब्रेरी में विशेष पत्रिका रखने का निर्देश
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले के विभिन्न कार्यालय व संस्थानों द्वारा पौधारोपण किया गया.
By VINAY PANDEY | June 5, 2025 8:03 PM
डुमरा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले के विभिन्न कार्यालय व संस्थानों द्वारा पौधारोपण किया गया. संयुक्त श्रम भवन परिसर में पौधारोपण कर डीएम रिची पांडेय ने जिला नियोजनालय एवं श्रम संसाधन विभाग कार्यालय का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निरीक्षण कर लाइब्रेरी में विशेष पत्रिका रखने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि लाइब्रेरी व कार्यालय में गांधीजी, स्वामी विवेकानंद, डॉ आंबेडकर के प्रेरक विचारों एवं वचनों का पोस्टर फ्रेमिंग कर जगह-जगह लगाये. उन्होंने भवन में सोलर पैनल अधिष्ठापन व जल संचयन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया.
डीएम ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण के क्रम में डीआरसीसी द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की. निर्देशित करते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के क्रियान्वयन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने को कहा. उन्होंने सभी योजनाओं का पंचायतवार रोस्टर बनाकर प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जांचोपरांत ही आवेदनों को अस्वीकृत किया जाए. निर्देश दिया कि उक्त तीनों योजनाओं में जिले की रैंकिंग में सुधार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .