सीतामढ़ी. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड अपने सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 21 अगस्त को बाबू सभागार पटना में शताब्दी वर्ष समारोह मनायेगा. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के सचिव व उप निर्देशक शिक्षा विभाग पटना अब्दुस सलाम अंसारी के द्वारा अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसा के शिक्षकों के साथ रविवार अरमान अली के मेहसौल पूर्वी वार्ड नम्बर 26 स्थित आवास पर एवं मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी में एक समीक्षात्मक बैठक अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसा के शिक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोशिएशन के सदस्य एवं मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली ने सचिव अब्दुस सलाम अंसारी का फूल माला से स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें