सीतामढ़ी. डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बुधवार को कई वार्ड पार्षदों ने डीएम से मिलकर एक शिकायत पत्र सौंपा. पार्षदों ने डीएम को पत्र के माध्यम से बताया है कि मंगलवार को नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभाकक्ष में महापौर एवं पार्षदों के बीच संवाद शुरू ही हुआ था कि महापौर रौनक जहां परवेज द्वारा क्रोधित होकर अपने हाथ में लिए माइक को महिला पार्षद को लक्ष्य बनाकर मारने की नीयत से फेंकी गयी, जिससे पार्षद गण बाल-बाल बचे. पार्षदों द्वारा इसका विरोध किया गया. इतने में मेयर पति आरिफ हुसैन अनाधिकृत रूप से सभाकक्ष में घुसकर पार्षद सीमांत शेखर, अंशुल प्रकाश, शत्रुधन कुमार एवं ललन प्रसाद को धमकी देने लगे. ज्यादा बोलने का परिणाम बहुत बुरा होने की धमकी दी. आरोप लगाया है कि मेयर पति आरिफ हुसैन पूर्व से ही आपराधिक छवि के व्यक्ति हैं. उन पर कई मामला न्यायालय में लंबित है. वे अपने साथ आपराधिक छवि के लोगों को हमेशा नगर निगम कार्यालय में लेकर आते-जाते रहते हैं. और तो और बैठक के दौरान उनलोगों को भय दिखाने के नीयत से सभाकक्ष में बैठाते हैं, जिससे पार्षदों में भय व्याप्त है. इसलिए अवगत कराना चाहते हैं कि पार्षदों के साथ आरिफ हुसैन कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. पार्षदों ने उपरोक्त बातों की जांच कराते हुए न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें