Sitamarhi:स्थाई लोक अदालत में जनहित से जुड़े मामलों का होगा त्वरित न्याय

आम लोगों को अब जनकल्याणकारी सेवाओं से जुड़ी शिकायतों में न्यायालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे.

By RANJEET THAKUR | July 8, 2025 10:41 PM
an image

शिवहर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित डीएलएसए के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक के कार्यालय कक्ष में स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक की गई.जिसमें स्थाई लोक अदालत के संबंध में विचार विमर्श किया गया.कहा कि आम लोगों को अब जनकल्याणकारी सेवाओं से जुड़ी शिकायतों में न्यायालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे.इसके लिए लोक अदालत अब आम नागरिकों को बिना किसी शुल्क के त्वरित न्याय देने के उद्देश्य से स्थापित की गई है.इस अदालत में जनहित से जुड़े सेवाओं जैसे परिवहन, बिजली, पानी, चेक बाउंस, डाक, बैंक आदि सेवाओं से संबंधित विवादों का निष्पादन किया जाएगा.साथ ही स्थाई लोक अदालत में सुलह और समझौते के माध्यम से वादों का त्वरित समाधान किया जाएगा है और यदि सुलह नहीं होती है.तो गुण दोष के आधार पर निर्णय ले सकती है.मौके पर गैर न्यायायिक सदस्य गण प्रिय रंजन, दिलीप कुमार समेत कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version