डुमरा. सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह एसडीओ आनंद कुमार ने सीतामढ़ी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा व मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. बैठक में असुरक्षित मतदान केंद्रों की पहचान, लिंगानुपात बढ़ाना, निष्क्रिय बीएलओ को क्रियाशील करने व क्षतिग्रस्त मतदान केंद्रों की पहचान समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें