सदर एसडीओ ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

सीतामढ़ी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया.

By VINAY PANDEY | May 30, 2025 7:36 PM
an image

डुमरा. सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह एसडीओ आनंद कुमार ने सीतामढ़ी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा व मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. बैठक में असुरक्षित मतदान केंद्रों की पहचान, लिंगानुपात बढ़ाना, निष्क्रिय बीएलओ को क्रियाशील करने व क्षतिग्रस्त मतदान केंद्रों की पहचान समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया.

बताया गया कि उक्त विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 22 हजार 91 है. जिसमें 170101 पुरुष, 151972 महिला व 18 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं, 327 सर्विस वोटर, 3826 युवा मतदाता, 1220 वरिष्ठ मतदाता व 2942 दिव्यांग मतदाता शामिल है. वहीं, कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 307 हैं. जिसमें 13 चलंत मतदान केंद्र शामिल है. इस मौके पर बीडीओ अभिषेक चंदन समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version