सीतामढ़ी. एबीवीपी के जिला संयोजक सुमित कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम व एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर एबीवीपी के एक छात्र नेता को धमकी देने की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की. छात्र नेता आयुष ने प्रशासन से शिकायत की है कि महाविद्यालय की छात्राओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का विरोध करने पहुंचने पर धमकियां मिल रही है. बताया है कि मंगलवार को रामसेवक सिंह महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान की प्रो आरती पांडेय के द्वारा महाविद्यालय में छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना की शिकायत के बाद आयुष जब संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मामला के सत्यापन के लिए महाविद्यालय पहुंचे, तो पाया कि आरोपित शिक्षिका छात्राओं से प्रैक्टिकल की कॉपी जमा करने को लेकर दुर्वव्यहार करते हुए भगा दिया और कॉपी जमा नहीं करने व फेल करने की धमकी दी. इस संबंध में प्रो आरती पांडेय व प्रो अर्पणा कुमारी ने आरोपों को दुर्भावना पूर्ण बताया.
संबंधित खबर
और खबरें