रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता बच्ची के फ़र्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने नामज़द तीन आरोपितों में से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि दुष्कर्म की इस घटना को एक 14 वर्षीय किशोर ने अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने वाले किशोर के पिता भी आरोपितों में शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, घटना पीड़ित बच्ची के पट्टीदार के द्वारा ही कारित करना बताया गया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा के अनुसार अन्य आरोपितों की गिरफ्तार हेतु उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें