विधायक ने 11 सड़कों का किया शिलान्यास

बाजपट्टी विद्यायक मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में करोड़ों रूपये की लागत से 11 महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया.

By VINAY PANDEY | August 5, 2025 7:11 PM
an image

बोखड़ा. बाजपट्टी विद्यायक मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में करोड़ों रूपये की लागत से 11 महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछवाया है. उच्च स्तरीय पुल एवं एप्रोच पथ का निर्माण कार्य करवाया गया है. वहीं, क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती के साथ सदन में उठाया. जिन 11 सड़कों का शिलान्यास किया, उनमें बनौल से पश्चिम टोला, बनौल महारानी स्थान से पोखरैरा, कुरहर से बगरवन व बोखड़ा, भाउर से झिटकी, सिंघाचौरी पुल के पास से फकीर टोला, बुधनगरा से पातर टोल, सामर से दशई टोल, महिसौथा से चकौती गांव के समीप आरसीसी पुल से साउथ चकौती एवं प्रखंड कार्यालय बोखड़ा से सतेर, बोखड़ा, गोरहौल, धाधी, सिरसी नानपुर जाने वाली सड़क शामिल हैं. मौके पर जिला पार्षद नंद कुमार यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव, राजद राज्य परिषद के सदस्य आफताब आलम मिंटू, शंकर राय, तिमूल के बोर्ड मेंबर सीताराम राय, बनौल के मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर यादव, रामप्रवेश राय, शम्मी अहमद, रमेश राय, राजद नेता प्रवेज अहमद, किशोरी राय, उप मुखिया विनोद राय, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ पप्पू, भरोसी सहनी, चंद्रमोहन ठाकुर, सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव, मनोज भारती, सुमन यादव व लालबाबू यादव समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version