बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में गुरुवार की रात अपराधियों के द्वारा आदित्य कुमार नामक युवक की हत्या मामले में मां पुष्पा देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में रंजन पाठक, मनोज पाठक, दीपक ठाकुर, राकेश कुमार, रविशंकर ठाकुर तथा अन्य दो को को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन स्वयं मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. मालूम हो कि रात्रि में पुल के पास आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह मूल रुप से डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा, दो चटाई, एक तकिया तथा कोल्डड्रिंक्स की बोतलें, जिनमें कुछ में शराब मिली प्रतीत होती है बरामद किया था. आपसी विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिये जाने की बात कही गयी है. आदित्य हत्या, लूट व शराब तस्करी समेत अन्य कई मामलों में आरोपित रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें