बेलसंड. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जनसमस्याओं एवं विकास के मुद्दे पर अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक सांसद लवली आनंद की अध्यक्षता में हुई. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आजादी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शासन व्यवस्था लोकतंत्र है. इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती आलोचना का अधिकार एवं मतभेद है. इसमें मनभेद के लिए कोई जगह नहीं है. वहीं, इसकी सबसे बड़ी खामी कार्यों के कार्यान्वयन में बिलंब है. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से समस्याओं से अवगत कराने को कहा. लोगों ने दाखिल- खारिज में भ्रष्टाचार, राहत कार्यों में चूक, तटबंध की सुरक्षा में लापरवाही, नाव की कमी समेत अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया. एसडीओ वंदना सिन्हा ने कहा कि विकास कार्यों की उनके स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी एवं शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने पुलिस सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सांसद ने डीसीएलआर, आरसीडी, ग्रामीण विकास विभाग, पीएचईडी समेत कई विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को उनके ऊपर लगे आरोपों को व्यक्तिगत तौर पर न लेने और कार्यप्रणाली में सुधार की नसीहत दी. बाद में सांसद व पूर्व सांसद ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें