सीतामढ़ी. शहर के नागरिकों के टैक्स के लाखों रुपये प्रति महीना खर्च होने के बावजूद शहर में स्वच्छता, नाला उड़ाही व डोर-टू-डोर कचरा उठाव की स्थिति काफी खराब है. इसको लेकर प्रभात खबर द्वारा बुधवार को पड़ताल की गयी और गुरुवार के अंक में नहीं सुधरे हालात, हर तरफ कचरे का ढ़ेर नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी. खबर प्रकाशित होने के बाद नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने गुरुवार को ही अपने कार्यालय कक्ष में शहर में स्वच्छता की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता पदाधिकारियों एवं सफाई निरीक्षक को शहर को स्वच्छ बनाये रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. वहीं, मॉनसून के मद्देनजर तमाम नालों की उड़ाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. नाला उड़ाही कार्य में और तेजी लाने को कहा गया. वहीं, शहर के मुख्य पथों के किनारे जहां-जहां भी लोग कचरा प्वाइंट बना रखे हैं, वहां से नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा उठाव कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने स्वच्छता पदाधिकारी व सफाई निरीक्षक को मुख्य मार्गों से तो नियमित कचरे का उठाव करने को कहा ही, शहर के अलग-अलग वार्डों के मोहल्लों की खाली पड़ी प्लॉट व सड़क किनारे महीनों और सालों से जमा कचरे के ढ़ेरों को वहां से उठाव कराकर डंपिंग प्वाइंट में स्टॉक करवाने के लिये पूरे नगर निगम क्षेत्र के तमाम इलाकों की सूची बनाने का निर्देश दिया, ताकि उस आधार पर कचरे के उठाव की ठोस योजना बनायी जा सके. इधर, सफाई निरीक्षक बिंदेश्वर राउत ने बताया कि पासवान चौक समेत अन्य तमाम ऐसे जगहों की सूची बनाने का निर्देश मिला है, जहां लंबे समय से कचरा जमा है और उससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. जल्द ही सर्वे कर अधिकारी को सूची सम्मिट की जायेगी. उसके बाद जो भी निर्देश आयेगा, उस आधार पर काम किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें