सीता संवाद आध्यात्मिक एवं साहित्यिक यात्रा निदेशक आग्नेय कुमार ने महात्मा अभेद प्रकाशानंद को पंथपाकड़ धाम की महिमा की विस्तार से जानकारी दी तथा नाग पुष्प के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई के बारे में बताया. प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एसके झा ने इस अलौकिक दिव्य पुष्प दर्शन कर आत्मविभोर होकर कहा कि ऐसा दिव्य पुष्प पहली बार देखे हैं. यह ईश्वरीय चमत्कार लगता है.
संबंधित खबर
और खबरें