sitamarhi : भाजपा के नगर पूर्वी मंडल कमेटी का हुआ विस्तार

नगर पूर्वी मंडल की बैठक डुमरा गीता भवन में अध्यक्ष गगनदेव यादव की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | March 31, 2025 10:14 PM
an image

सीतामढ़ी. नगर पूर्वी मंडल की बैठक डुमरा गीता भवन में अध्यक्ष गगनदेव यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अतिथि के रूप में आशुतोष शाही, निवर्तमान महामंत्री अरुण गोप, जिला उपाध्यक्ष सुभाष केसरी, मिडिया प्रभारी रमण श्रीवास्तव, निवर्तमान जिला मंत्री रणवीर आंनद राहुल, विधानसभा प्रभारी दीपलाल बघेला, मंडल प्रभारी शोभा देवी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष दिलीप झा, युवा मोर्चा के निवर्तमान महामंत्री गौरव सिंह व अन्य शामिल हुए. सीतामढ़ी नगर पूर्वी मंडल कमिटी का विस्तार करते हुए नवमनोनीत पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी. टीम की घोषणा प्रभारी शोभा देवी के द्वारा किया गया. उपेंद्र ठाकुर, अवध किशोर यादव, हरिहर प्रसाद, रामकृष्ण नारायण, शुभनारायण झा व शेखर प्रियदर्शी को उपाध्यक्ष, अजित कुमार व हजारी प्रसाद को महामंत्री, ममता वर्मा, प्रमिला कुमारी, पंकज सिंन्हा, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार गुप्ता व संतोष कुशवाहा को मंत्री, सूरज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, भवानी देवी को महिला मोर्चा अध्यक्ष, आदित्य कुमार सिंह को युवा मोर्चा अध्यक्ष, आंनद भूषण को किसान मोर्चा अध्यक्ष, योगेश कुमार को अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष, एजाज अहमद को अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, मनीष केसरी को व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक, संजय मुखिया को मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ, मनोज कुमार चौधरी को महादलित प्रकोष्ठ संयोजक, रोशन कुमार सिंह को नमो/सरल एप प्रभारी, प्रो आनंद प्रकाश वर्मा को मन की बात कार्यक्रम संयोजक, रूपक शास्त्री को आइटी सेल संयोजक व अभिषेक कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया. मासिक कार्यकर्ता दरबार में नगर विधायक ने लोगों की सुनी समस्यायें सीतामढ़ी. विधान सभा कार्यालय. भासर में आयोजित मासिक कार्यकर्त्ता दरबार का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री के मन की बात भी सुनी गयी. कार्यकर्ता दरबार में पहली बार पहुंचे लोग, जिन्हें पूर्व में रामचरित मानस प्राप्त नहीं हुआ था, उन्हें रामचरितमानस भेंट की गयी. विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. पेयजल व बिजली मीटर समेत अन्य कई समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. विधायक ने संबंधित अधिकारियों से सीधा दूरभाष से संवाद कराते हुए अतिशीघ्र समस्या को निपटाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.कार्यकर्ता दरबार में हरिकिशोर कुमार, नवीन कुशवाहा, रामप्रवेश साह, राजीव कुमार, महेश साह, रागिनी कुमारी, सरोज यादव व दिलीप कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए. बताया कि आगामी मासिक कार्यकर्ता दरबार 27 अप्रैल को प्रातः 10 बजे आयोजित होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version