डीएम ने सात नये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सात एंबुलेंस को विभिन्न प्रखंडों की ओर रवानगी की गयी. मंगलवार की शाम डीएम रिची पांडेय ने समाहरणालय परिसर से उक्त सभी नये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विदा किया.

By VINAY PANDEY | June 17, 2025 7:51 PM
an image

सीतामढ़ी. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सात एंबुलेंस को विभिन्न प्रखंडों की ओर रवानगी की गयी. मंगलवार की शाम डीएम रिची पांडेय ने समाहरणालय परिसर से उक्त सभी नये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विदा किया. बताया गया कि सदर अस्पताल, सीतामढ़ी, सुप्पी, चोरौत, बोखड़ा, बथनाहा, नानपुर एवं बाजपट्टी पीएचसी के द्वारा उक्त एंबुलेंस की सेवा ली जायेगी. उक्त प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि एंबुलेंस में टेक्नीशियन के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 44 प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी. यह वातानुकूलित होगा. डायल 102 पर इसकी निःशुल्क सुविधा ली जा सकती है. बताया गया कि सभी प्रखंडों में अब तीन-तीन एंबुलेंस उपलब्ध हैं. जबकि जिले में कुल 64 एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित हो चुकी है. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेड जावेद, डीपीएम आशीष रंजन, डीपीआरओ कमल सिंह, डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version