ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए बिछेगा नया ओएफसी रूट

डीएम रिची पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ बॉर्डर एरिया में नेटवर्क कनेक्शन एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर टेलिकॉम प्रोजेक्ट के सर्विस प्रोवाइडरों के साथ बैठक किया.

By VINAY PANDEY | May 29, 2025 10:35 PM
an image

डुमरा. डीएम रिची पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ बॉर्डर एरिया में नेटवर्क कनेक्शन एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर टेलिकॉम प्रोजेक्ट के सर्विस प्रोवाइडरों के साथ बैठक किया. जिसमे टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल, एयरटेल व जियो के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक दिलीप कुमार, जेटीओ विजय कुमार, राजीव रंजन व रोहित कुमार के साथ-साथ एयरटेल, रिलायंस व जियो के साथ बैठक कर चल रही विभिन्न दूरसंचार परियोजनाओं के संबंध में विमर्श किया. सोनबरसा, परिहार, चोरौत, मेजरगंज व बैरगनिया प्रखंडों में खराब मोबाइल नेटवर्क के संबंध में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए सरल रोडमैप दिया गया है. डीएम ने इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भारतनेट परियोजना को लेकर बताया गया कि कार्य प्रगति पर है व खराब ओएफसी रूट को दुरुस्त करने के लिए मेसर्स पॉलीकैब को टेंडर दिया गया है एवं जब भी आवश्यकता होगी सीतामढ़ी जिले के विभिन्न प्रखंडों के सभी पृथक ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए नया ओएफसी रूट बिछाया जाएगा. वहीं सुरसंड, नानपुर, चोरौत व सोनबरसा ब्लॉक के बीएसडब्लूएएन सर्किट की गति संबंधी मिनीलिंक पर काम कर किया जा रहा हैं, जिसके कारण इन प्रखंडों में गति संबंधी समस्या उत्पन्न हुई है. बैठक में बताया गया कि बीएसएनएल की 4जी परियोजना के संबंध में, 32 बीटीएस स्थापित किए जा चुके हैं व कमीशनिंग का कार्य प्रगति पर है जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा. उप महानिदेशक ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा सुझाए गए किसी भी ऐसे गांव या क्षेत्र को मोबाइल कनेक्टिविटी या नेटवर्क की आवश्यकता है तो वहां यूएसओ फंड के तहत नए मोबाइल टावर का प्रस्ताव व स्थापना की जा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version