शिवहर: जिले में पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के साथ ही इनके लिए आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है. वहीं एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी थाना का सरकारी मोबाइल नंबर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक का नया मोबाइल नंबर- 9031826923, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 9031826922, ट्रेफिक डीएसपी- 9031031862, शिवहर नगर थाना- 9031826924, पिपराही थाना- 9031826925, श्यामपुर भटहां थाना- 9031826929, फतेहपुर थाना- 9031826942, तरियानी थाना- 9031882930, तरियानी छपरा- 9031826932, पुरनहिया थाना- 9031826927, साइबर थाना- 9031826944, महिला थाना- 9031826939, हिरम्मा थाना- 9031826931, एससी/एसटी थाना- 9031826941, सर्किल इंस्पेक्टर- 9031826933, यातायात थाना- 9031030978 शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें