रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी गगन भगत के पुत्र चंदन कुमार ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिक की में उन्होंने अपने पत्नी का अपहरण कर लिये जाने की शिकायत करते हुये मुजफ्फरपुर जिला के जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर गांव निवासी जिवछ ठाकुर के पुत्र सुजीत कुमार ठाकुर व सतीश ठाकुर, जिवछ ठाकुर की पत्नी सुनीता देवी, पुत्री निभा कुमारी व विभा कुमारी समेत जिवछ ठाकुर को भी आरोपित किया है. बताया है कि उनकी शादी 11 मई 2025 को मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के बरैठा गांव (वार्ड संख्या- चार) निवासी धनराज भंडारी की पुत्री हिमांशु कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. विवाह के उपरांत 12 मई 2025 को विदा होकर उनकी पत्नी अपने ससुराल यानि उनके घर आयी व उनके साथ रहकर वह वैवाहिक संबंध का निर्वहन कर रही थी. बताया है कि विगत 10 जून 2025 की सुबह जब मेरी निंद खुली तो कमरे में अपने पत्नी को नहीं पाया. घर में खोज की लेकिन वह नहीं मिली तो अपने परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. खोजबीन के क्रम में उन्होंने अपने ससुराल वालों को भी इसकी जानकारी दी. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि ससुराल पक्ष वालों ने अपने स्तर से जब खोजबीन किया तो जानकारी मिली कि उनकी पुत्री का पूर्व से जजुआर निवासी सुजीत कुमार ठाकुर पीछा किया करता था. आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का अपहरण आरोपितों के द्वारा शादी की नीयत से भागकर कर लिया गया है. बताया है कि जब उनकी पत्नी नहीं मिली तो उन्होंने अपने घर की तलाशी ली तो पाया कि उनकी पत्नी अपने साथ घर से तीस हजार रुपया नगद एवं शादी में उपहार स्वरूप मिले करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये मूल्य के सोने के जेवरात लेकर चली गयी है. आरोप यह भी है कि इधर फेसबुक के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि उनकी पत्नी से सुजीत कुमार ठाकुर ने मंदिर में शादी कर ली है. कहा है कि मुझे ऐसी आशंका है कि मेरी पत्नी के साथ कुछ अनहोनी न हो जाये.
संबंधित खबर
और खबरें