Nitish Kumar: नए साल पर CM नीतीश देंगे बड़ा तोहफा, तीन लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का किया ऐलान

Nitish Kumar New Year gift: नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान ऐलान किया कि 2025 में बिहार के तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा.

By Paritosh Shahi | December 27, 2024 6:01 PM
an image

Nitish Kumar New Year gift: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को नए साल का तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि नए साल यानी 2025 में तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी और 10 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य बढ़ा दिया है. इस निर्णय से अब अब सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य 12 लाख हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. साथ ही 24 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है.

साथ मिलकर बिहार को बढ़ाएंगे- नीतीश कुमार

सीएम नीतीश ने गुरुवार को प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी और शिवहर जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक को संबोधित किया. आज उन्होंने सीतामढ़ी में 236 करोड़ 60 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके तहत 141 करोड़ 12 लाख 92 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन तथा 95 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं, शिवहर में भी करीब 180 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. आज सीएम ने चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और लोगों से उनकी समस्या भी जानी. उन्होंने कहा कि साथ मिलकर हमलोग बिहार को आगे बढ़ाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल का किया शुभारंभ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के प्रथम चरण के तीसरे दिन सीतामढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने रीगा चीनी मिल के पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सीजन 2024-25 के लिए चीनी मिल संचालन का गन्ना का बंडल डालकर इसकी शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने रीगा चीनी मिल के संचालन कार्यों की जानकारी ली और मिल परिसर का जायजा लिया. इस चीनी मिल की स्थापना 1932 में की गई थी. इसके बाद 2021 में यह बंद हो गया. कर्नाटक की एक कंपनी ने इसे अधिग्रहित किया है.वर्तमान में इस मिल की पेराई क्षमता 40 हजार क्विंटल है. इससे आसपास के कई जिले के गन्ना किसानों को लाभ होगा.

इसे भी पढ़ें: BJP-JDU में सब ठीक-ठाक, एक पोस्ट से हो गया साफ, जानें NDA का संकल्प

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version