सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने शनिवार को जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक की, जिसमें डीडीसी मनन राम, डीएफओ, डीआरडीए निदेशक राजेश भूषण, डीपीआरओ कमल सिंह व अन्य मौजूद थे. मौके पर डीएम ने सर्व प्रथम नमामि गंगे परियोजना के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा की. लखनदेई नदी में लोगों द्वारा नदी के प्रवाह को बाधित करने व जल संरक्षण के लिए नदी के दोनों किनारों पर तालाब निर्माण को जिले में नदी के प्रवेश स्थल से जिले के अंतिम सीमा तक नदी के विस्तार क्षेत्र में पड़ने वाले स्थलों की जांच में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही गंगा नदी को प्रदूषित करने वाली सीतामढ़ी से होकर बहने वाली सहायक नदियों यथा बागमती नदी एवं लखनदेई नदी की धारा को अवरोध रहित एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश सदस्यों को दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें