गन्ना मूल्य के बकाये भुगतान पर इवेंट नहीं, शीघ्र पेमेंट कराये सरकार

रीगा चीनी मिल से जुडे किसानों के गन्ना मूल्य के बकाये पर इवेंट नहीं, शीघ्र पेमेंट कराने की मांग को लेकर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के संयोजक डॉ आनंद किशोर, जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, रीगा अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने डीएम को मेल भेजा है.

By VINAY PANDEY | July 29, 2025 8:08 PM
an image

सीतामढ़ी. रीगा चीनी मिल से जुडे किसानों के गन्ना मूल्य के बकाये पर इवेंट नहीं, शीघ्र पेमेंट कराने की मांग को लेकर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के संयोजक डॉ आनंद किशोर, जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, रीगा अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने डीएम को मेल भेजा है. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गन्ना विकास मंत्री तथा ईंखायुक्त को भी भेजी गयी है. कहा है कि ईंखायुक्त के आदेश के आलोक में 16564 गन्ना किसानो के बकाये 51.30 करोड़ का त्वरित भुगतान होना है. पता चला है कि दो माह में मात्र 1% किसानों का भुगतान हुआ है. वर्षों से परेशान तथा सूखाग्रस्त किसानों में बडी चिंता है कि इस रफ्तार से भुगतान में महीनों लग जायेंगे.मोर्चा नेताओं ने कहा है कि 11 जुलाई को गन्ना विकास मंत्री विभागीय तथा जिला के आला अधिकारियों के साथ भारी-भरकम तामझाम के साथ गन्ना मूल्य बकाये के भुगतान का रीगा में इवेंट बनाया, परंतु आजतक पेमेंट नही हुआ. यह भी पता चला है कि सत्यापनकर्मियों द्वारा भी अधूरे कागजात जमा करने तथा किसानों से पैन तथा अन्य कागजातों की मांग से भुगतान में कठिनाई हो रही है. किसान का सबसे बडा सबूत है गन्ना कानून के तहत रीगा चीनी मिल को गन्ना की आपूर्ति का चालान फिर एनसीएलटी न्यायालय द्वारा किसानों की सूची विभाग को आयी है और वह सूची चीनी मिल प्रबंधन द्वारा भेजा गया है. मोर्चा पहले भी मांग किया था कि गन्ना मूल्य भुगतान का केंद्र रीगा चीनी मिल को बनाया जाए. वहींं कैंप लगाकर सभी संबंधित अधिकारी कार्य करें, क्योंकि वहां मिल के पास सारा रिकार्ड है तथा मिल के पुराने अधिकारी-कर्मचारी सभी किसानों को जानते भी हैं. वहां किसान भी पहुंचकर अपनी कठिनाइयों का सहज ढंग से निष्पादन करा सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version