पंचायतों में संचालित योजनाओं की नोडल अधिकारी करेंगे जांच

जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीएम रिची पांडेय ने जिले के विभिन्न विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व जनहित से जुड़े मामले पर विस्तार से चर्चा किया.

By VINAY PANDEY | March 24, 2025 9:21 PM
feature

कृषि विभाग के समीक्षा के क्रम में सीमावर्ती प्रखंडों में हो रही उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी करने का निर्देश सभी एसडीओ व कृषि पदाधिकारी को दिया गया. वहीं जिले में अवैध खनन को लेकर डीएम ने समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिया कि अवैध खनन पर विशेष नजर रखी जाए. इससे राजस्व की क्षति के साथ पर्यावरण पर भी असर पड़ता है. उन्होंने सभी एसडीओ को संबंधित क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. स्वच्छता को लेकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण के लिए लंबित भूमि की उपलब्धता को लेकर सभी सीओ से समीक्षा करते हुए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

सभी प्रखंडों के नोडल अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि प्रखंड निरीक्षण के दौरान पंचायत स्तर पर नल जल, सोलर स्ट्रीट लाइट, आवास, मनरेगा, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं पंचायत स्तर की योजनाओं की जांच करना सुनिश्चित करें. डीएम ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी मनन राम, अपर समाहर्ता संदीप कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय व अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडे समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

—स्पीडी ट्रायल व सामान्य वाद के मामले में तेजी लाने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version