Sitamarhi: पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन जारी

उनके निधन से प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 कचोर पंचायत का मुखिया पद रिक्त हो गया था.

By AMITABH KUMAR | June 14, 2025 6:06 PM
an image

सोनबरसा.

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में शनिवार को पंचायत उपचुनाव के पहले दिन कचोर पंचायत के मुखिया पद के लिए चर्चित पूर्व मुखिया मधुरेन्द्र मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र की पत्नी रंजू देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने यह नामांकन पंचायत राज पदाधिकारी सह उप निर्वाची पदाधिकारी रौशन कुमार झा को सौंपा. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अन्य कई पदों के लिए नामांकन टेबल पर चुनाव कर्मी उम्मीदवारों के इंतजार में दिखे. मालूम हो कि 20 नवंबर 2024 को रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर तत्कालीन मुखिया मधुरेन्द्र मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र की हत्या कर दी थी. उनके निधन से प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 कचोर पंचायत का मुखिया पद रिक्त हो गया था. इसके अतिरिक्त, उपचुनाव में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के सदस्य पद, घुरघुरा हनुमान नगर वार्ड 8 के ग्राम पंचायत सदस्य पद, जयनगर वार्ड 7 के ग्राम पंचायत सदस्य पद व खाप खोपराहा पंचायत के वार्ड 5 के कचहरी पंच का पद भी रिक्त हैं. इन पदों पर भी नामांकन की प्रक्रिया जारी है. विधि व्यवस्था को लेकर पीओ शशि शेखर ठाकुर, दरोगा मुकेश कुमार, अरुण कुमार,धीरज कुमार व मोहन कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version