sitamarhi news : स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के क्रियान्वयन में अब आयेगी तेजी
मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में महापौर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में वुडको द्वारा नगर निगम क्षेत्र में स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना से संबंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.
By VINAY PANDEY | April 22, 2025 9:34 PM
सीतामढ़ी. मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में महापौर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में वुडको द्वारा नगर निगम क्षेत्र में स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना से संबंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बता दें कि पिछले दिनों डीएम रिची पांडेय ने स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के क्रियान्वयन का जायजा लिया था. कार्य की गति को निराशाजनक देखा. उन्होंने वहीं से वुडको के कार्यपालक अभियंता को फोन लगाया और आगामी मॉनसून को देखते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में वुडको के सहायक अभियंता सह उप-परियोजना निदेशक जीतेंद्र कुमार शामिल हुए. उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि सबसे पहले मुरलिया चक के समीप काम शुरू होगा. वहीं, अंबेडकर चौक से पासवान चौक, गौशाला चौक से मुरलिया चक, लखनदेई पुल से चकमहिला व वनसती मंदिर के आगे पश्चिम तरफ. फिर गौशाला चौक से मुरलिया चक तक, रिंग बांध से यादव चौक व यादव चौक से नदी के पास तक व मधुबन होते हुए गौशाला चौक तक नाला का निर्माण करवाया जायेगा. पहली टीम वनसती स्थान व दूसरी टीम मुरलिया चक में काम शुरू करेगी. बताया कि मुरलिया चक से वनसती स्थान तक का काम एक महीने में पूरा किया जायेगा.
— इन नये प्रस्तावों को भी योजना में किया गया शामिल
वहीं, बैठक में वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत विभिन्न इलाकों से कई नालों का प्रस्ताव भी लिया गया. प्रस्तावों को वुडको के उप-परियोजना निदेशक ने नोट किया और बताया कि नये प्रस्तावों को योनजा में जोड़कर उसपर भी काम किया जायेगा. जिन नये प्रस्तावों को योजना में शामिल किया गया है, उनमें मेहसौल चौक से राजोपट्टी एरिया शामिल है. इसमें आदर्शनगर को भी जोड़ना है. वहीं, सिमरा चौक से विश्वनाथपुर चौक तक, वार्ड संख्या-16 में, वार्ड संख्या एक में, पुनौरा से गौशाला चौक तक, गौशाला-खैरवा रोड में त्रिवेदीनगर रोड नंबर चार से गौशाला चौक तक, बलराम उत्सव पैलेस से गौशाला चौक तक, रीगा रोड में रिंगबांध से जानकी मंदिर तक, वार्ड संख्या-32 डुमरा में, खड़का ब्रह्मस्थान से मुरलिया चक चौराहा तक, अंबेडकर चौक से ब्रह्मस्थान व महेश मंडल के घर होते हुए पंचायत भवन के समीप नदी तक व कपरौल गुमटी से मेला रोड व मेला रोड से रीगा रोड तक नाला निर्माण के नये प्रस्ताव आये हैं. वुडको के उप परियोजना निदेशक ने बताया कि संभवत: बुधवार को मुरलिया चक में कार्य शुरू किया जायेगा और काफी तेज गति से काम को आगे बढ़ाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .