सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के एक ए ग्रेड नर्स आशीष शर्मा ने गुरुवार की सुबह अपने आवास में पंखे में दुपट्टा बांधकर लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान राजस्थान के वारा जिला निवासी रामेश्वर शर्मा के पुत्र के रूप में किया गया है. पड़ोसी के द्वारा नगर थाना पुलिस को सूचना दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा विडियोग्राफी करते हुए रुम का दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर पंखे से लटके आशीष शर्मा को नीचे उतारा गया. वही रुम से एक सुसाइड नोट व दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पुलिस का माने तो मोबाइल फोन की जांच की जायेगी. सुसाइड नोट में आशीष शर्मा ने लिखा है कि मै अपने होशोहवास में अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा हूं. मेरे मरने के बाद किसी को परेशान नहीं किया जाए. इसमें मेरे परिवार के सदस्यों का व साथियों का कोई लेना-देना नहीं है. बाद में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुधा झा, प्रबंधक विजय चंद्र झा सहित अस्पताल के सभी नर्सिंगकर्मी आशीष शर्मा के आवास थाना रोड पर पहुंच गए. बाद में शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां शव को मातृ-शिशु भवन में रखा गया. शव को देखने के लिए भारी संख्या में अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व नर्सिंगकर्मी उपस्थित हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें