सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के बगहा पंचायत स्थित मुरहादीह गांव में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, चार युवक बुरी तरह से झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मेजरगंज में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गांव के आधा दर्जन से अधिक युवक गांव के बगल में ही भारत सीमा सीमा पर भैंस चरा रहा था. इसी बीच ठनका गिरने से पांच युवक झुलस कर बेहोश होकर गिर गए. कुछ युवकों द्वारा हल्ला करने पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मेजरगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गांव के वार्ड नंबर दो निवासी उमेश राय के 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है. वहीं, इलाजरत युवकों में सियाराम राय के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार राय, कमल साह के 13 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, सुरेंद्र साह के 14 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार व गणेश साह के 13 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार शामिल है. मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष सेंटू कुमार व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय नारायण राय ने की है.
संबंधित खबर
और खबरें