पुपरी में सीएसपी संचालक व मोबाइल दुकानदार से एक लाख कैश व लैपटॉप की लूट

बाइक सवार तीन अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) संचालक व मोबाइल दुकानदार से एक लाख कैश, लैपटॉप, बैंक का चेक समेत अन्य सामान लूट लिया.

By VINAY PANDEY | June 5, 2025 8:30 PM
feature

पुपरी(सीतामढ़ी). पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में थाना क्षेत्र के मौलानगर के समीप गुरुवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) संचालक व मोबाइल दुकानदार से एक लाख कैश, लैपटॉप, बैंक का चेक समेत अन्य सामान लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, आवापुर में सीएसपी चला रहे थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल निवासी उपेंद्र राय के पुत्र फेकन कुमार पंजाब नेशनल बैंक, पुपरी ब्रांच से रुपया निकाल कर आवापुर जा रहा था. इसी क्रम में निबंधन कार्यालय के समीप बाइक को रुकवाकर मोबाइल दुकानदार गगंटी तोताराम टोला निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र अविनाश व्याहुत उस बाइक पर बैठ गया. इसी क्रम में मौलानगर के निकट बाइक पर सवार तीन अपराधी उसके बाइक में टक्कर मारकर रुकवाया तथा पिस्टल सटाकर दोनों का बैग लूट कर अपाची बाइक से पुपरी के तरफ भाग निकला. बताया गया कि सीएसपी संचालक के बैग में 50 हजार नगद लैपटॉप, बैंक का चेक था. वहीं, मोबाइल दुकानदार अविनाश व्याहुत के बैग में 50 हजार नगद था, जिसे अपराधी द्वारा लूट लिया गया. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी समेत अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सीएसपी संचालक व मोबाइल दुकानदार से पूछताछ कर दोनों को थाना लाया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खगाला जा रहा है. जल्दी इस मामले का खुलासा होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version