सीतामढ़ी. मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिला पुलिस के द्वारा मानव तस्करी एवं बाल श्रम के विरुद्ध विशेष अभियान ऑपरेशन नया सवेरा लांच किया गया है. एसपी अमित रंजन ने बुधवार को इसका शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी एक संगठित अपराध है. इसके जरिए हो रहे शोषण को समाप्त करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा. यह अपराध मानव की गरिमा और मानवाधिकारों का उल्लंघन है. महत्वपूर्ण है कि जिला पुलिस तस्करी के हर रूप के विरुद्ध सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. विदित हो कि एसपी के निर्देश के अनुपालन में सीतामढ़ी पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा ऑपरेशन नया सवेरा को सफल बनाने के लिए इस दिशा में कार्य कर रही हैं. जिसमें एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की टीम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जिसका मॉनिटरिंग हेडक्वार्टर डीएसपी सह नोडल पदाधिकारी मो नजीब अनवर स्वयं कर रहे हैं. मानव तस्करी एवं बाल श्रम से मुक्ति अभियान नया सवेरा 31 जुलाई से 14 अगस्त तक ऑपरेशन चलाया जायेगा. बताया गया कि इसका उद्देश्य पूर्ण रूप से मानव व्यापार एवं बाल श्रम पर अंकुश लगाना है. शुभारंभ के मौके पर एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के वरिष्ठ स प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, पुअनि सह सदस्य मानव तस्करी निरोध इकाई अनुप्रिया कुमारी, एपीओ शिवशंकर ठाकुर आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें