sitamarhi news : योजनाओं को लेकर ली गयी लोगों की राय, समस्याओं को भी नोट किया

प्रखंड क्षेत्र के गगंटी गांव के महादलित टोला स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:33 PM
an image

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के गगंटी गांव के महादलित टोला स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी व बीडीओ सुगंध सौरव समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों से राय मांगी गयी. वहीं, लोगों की समस्याओं को अंकित कर उसे निदान के लिये संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर एमओ हेमावती, सांख्यिकी पदाधिकारी वाई विजयेंद्र, बीपीआरओ विश्वनाथ दास, मुखिया प्रतिनिधि मो गुलाब व जदयू प्रखंड अध्यक्ष वली अहमद समेत अन्य मौजूद थे. अंबेडकर समग्र विकास योजना के तहत शिविर का हुआ आयोजन फोटेा-43, शिविर में मौजूद कर्मी व पंचायत के लोग. सुप्पी. प्रखंड के बभनगामा रमनगरा पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित गम्हरिया महादलित बस्ती के समीप शिव मंदिर परिसर में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. विकाश मित्र सरिता कुमारी ने बताया कि डॉक्टर भीम राव अंबेदकर समग्र विकास योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जो लोग दैनिक रोजगार में व्यस्तता के कारण और जानकारी के अभाव में अपने जरूरत के कागजात नहीं बनवा पाये हैं, उनके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शिविर में उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के दो, जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिये 17, आधारकार्ड बनवाने के लिये 15 व राशनकार्ड बनवाने के सात आवेदन प्राप्त हुए. शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग सुप्पी के द्वारा विभिन्न प्रकार के मौसमी बीमारियों की दवाओं का वितरण भी किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य सुरेश राम, रविश कुमार, श्रीराम कुमार, पूनम कुमारी व रिंकी कुमारी समेत अन्य मोजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version