पुपरी. स्थानीय पीएचसी में रोटरी पटना मिड टाउन व सवेरा कैंसर अस्पताल कंकड़बाग, पटना के सौजन्य से निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पटना से आए चिकित्सक डॉ रितु शर्मा, डॉ प्रिनिका, डॉ रविश्वर व डॉ काशिफ स्वास्थ्य कर्मी के साथ मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की. पीएचसी प्रभारी डॉ कफील अख्तर अंसारी ने उक्त शिविर का निरीक्षण किया. डॉ रितु शर्मा ने बताया कि बिहार में कैंसर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इस शिविर का आयोजन किया गया है. कहा कि किसी व्यक्ति के शरीर में किसी प्रकार की गांठ व कैंसर के कोई प्रारंभिक लक्षण की आशंका पर सभी स्तर से जांच की गई ताकि समय रहते कैंसर का पता लगा कर सही उपचार किया जा सके. बताया कि खासकर महिलाओं के स्तन व अन्य स्थानों पर हुए गांठ की जांच जरूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें