सीतामढ़ी. नगर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय, भवदेपुर में पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ जीवन शैली विषय पर इको क्लब के द्वारा संयोजिका शिक्षिका पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. संयोजिका शिक्षिका ने बच्चों को बताया कि हमें समुदाय विशेष को जागरूक करने व बच्चों के रहन-सहन में सुधार लाने के लिये अपने जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिये कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. वहीं, आपदा प्रशिक्षक सह विज्ञान शिक्षक नित्यानंद सिंह ने बताया कि बच्चों के अच्छे जीवनशैली के लिए उन्हें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, स्वच्छता, ध्यान-योग्य, सकारात्मक सोच, तनाव प्रबंधन, आत्म जागरूकता , सहानुभूति और भावनाओं की कद्र देकर हम बच्चों में अच्छे जीवन शैली के लिए प्रेरित कर सकते हैं. प्रशिक्षु शिक्षिका लालिसा द्वारा सही स्वास्थ्य प्रबंधन विशेष कर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए पर्यावरण के संरक्षण पर ध्यान देने की बात कही गयी. प्रधानाध्यापिका अंजु कुमारी द्वारा पर्यावरण की प्रति लोगों को जागरूक करने और संतुलित आहार को भोजन में ग्रहण की आवश्यकता पर बच्चों को अवेयर किया गया. इको क्लब के बच्चों द्वारा लगाये गये स्टॉल एक फल और उनसे प्राप्त विटामिन से शरीर में होने वाले फायदे की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका अंजू रानी, रेखा कुमारी, रश्मि कुमारी, किरण कुमारी, पूनम कुमारी, मीना रानी व मीरा कुमारी समेत प्रशिक्षु शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा.
संबंधित खबर
और खबरें