अधिकार पाने के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करेगा पान समाज : राष्ट्रीय अध्यक्ष

डुमरा हवाई अड्डा मैदान में रविवार सीतामढ़ी व शिवहर जिले के पान समाज का सम्मेलन जिलाध्यक्ष रामकृपाल दास की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | March 23, 2025 7:47 PM
feature

सीतामढ़ी. डुमरा हवाई अड्डा मैदान में रविवार सीतामढ़ी व शिवहर जिले के पान समाज का सम्मेलन जिलाध्यक्ष रामकृपाल दास की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता ने बिहार सरकार द्वारा पान समाज की छीनी गई आरक्षण को पाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया. कहा, सरकार ने समाज का जो अधिकार छीना है, उसे तुरंत वापस करें. अन्यथा पान समाज अपना हक पाने को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन करेगा. कहा कि सरकार की दोहरी नीति के कारण पान समाज के साथ हकमारी की जा रही है जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने 13 अप्रैल 2025 को गांधी मैदान पटना में करो, मरो एवं गांधी मैदान को भरो कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के लोगों को सभी काम छोड़ कर पहुंचने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 1967 में संयुक्त कमेटी के 33 एमपी द्वारा लोकसभा लाया गया, जिसे लोकसभा द्वारा स्वीकार कर लिया गया, पर वह आदेश अब तक लंबित है. जिलाध्यक्ष रामकृपाल दास ने कहा कि पान समाज को सत्ता में बराबरी का हिस्सा के लिए आरक्षण जरूरी है. समय रहते सरकार आरक्षण नहीं देती है तो समाज के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. मौके पर पूर्व मुखिया सरोज दास, महादेव दास, शत्रुघ्न दास, लालबाबू दास, किशोरी दास व सेकंड दास समेत बड़ी संख्या में पान समाज के लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version