Sitamarhi : चुनावी रंजिश में पंसस को चाकू मारकर किया लहूलुहान

चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने थाना क्षेत्र के एकडंडी गांव में पंचायत समिति सदस्य सऊद आलम को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया.

By Rakesh Kumar Raj | July 19, 2025 6:28 PM
an image

परिहार

. चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने थाना क्षेत्र के एकडंडी गांव में पंचायत समिति सदस्य सऊद आलम को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं जेब में रखे 25 हजार रुपए भी छीन लिए. जख्मी पंचायत समिति सदस्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार में कराया गया. घटना 17 जुलाई की रात की बतायी जा रही है. मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य सऊद आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के मो नईम अंसारी, मो निराले, मो साकिब अंसारी, सफी आलम, अतीकुल्लाह, मोहम्मद अवकार, मो मुन्ना, मो अरशद, मो अंसारुल हक एवं 100 अज्ञात लोगों को नामजद किया है. बताया है कि रात करीब 8:30 बजे अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान सभी आरोपी वहां पहुंचे. फिर गाली-गलौज देते हुए जान मारने की नीयत से चाकू से हमला किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version