प्रतिनिधि,पुपरी (सीतामढ़ी)
दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब पैनल रूम की छत का कुछ भाग व सेलिंग टूट कर गिर गयी. ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर व कर्मी बाल-बाल बच गये.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सहायक स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार मिश्र, कर्मी प्रेम कुमार ठाकुर, हेमंत राज एवं नीरज कुमार ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान पैनल रूम की छत का कुछ भाग व सेलिंग टूट कर गिर गयी. इस घटना में ट्रेन संचालन उपकरण समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये. स्टेशन मास्टर राणा प्रताप सिंह ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. सूचना पर कर्मियों ने चैनल रूम की रिपेयरिंग शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है