परिहार प्रखंड प्रमुख व प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध पंस सदस्यों ने शुरू किया आमरण अनशन

अधूरी योजना की राशि भुगतान आदि मामलों को लेकर सोमवार से स्थानीय प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों व उनके प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर सोमवार को आमरण अनशन शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 7:50 PM
feature

सीतामढ़ी. परिहार प्रखंड प्रमुख एवं बीपीआरओ पर नाजायज तरीके से पंचायत समिति की कार्यवाही पंजी से छेड़छाड़ करने, एक ही योजना में दो मदों से राशि की निकासी करने, सरकारी गाइडलाइन का पूर्ण उल्लंघन कर सरकारी तालाबों के बदले निजी तालाब मालिकों से उगाही कर घाट निर्माण करवाने, बिना कार्य किये या अधूरी योजना की राशि भुगतान आदि मामलों को लेकर सोमवार से स्थानीय प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों व उनके प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर सोमवार को आमरण अनशन शुरू किया. बाद में डीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि इस संबंध में रफी हैदर एवं अन्य पंसस द्वारा दिये गए आवेदन के बाद नोडल पदाधिकारी परिहार एवं जिला क्वालिटी कंट्रोल मॉनिटर द्वारा संयुक्त जांच भी करा ली गयी, जिसका संयुक्त जांच प्रतिवेदन डीएम द्वारा प्रेषित है. उक्त प्रतिवेदन 14 अगस्त व 21 अक्टूबर 2024 की तिथि में है. कार्रवाई को लेकर पंसस द्वारा वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था. कार्रवाई नहीं होने के बाद जनप्रतिनिधियों ने 24 दिसंबर 2024 से प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. 25 दिसंबर को डीडीसी द्वारा आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया. आश्वासन के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लोग बार-बार डीएम से मिलकर कार्रवाई का अनुरोध करते रहे. –परिहार बीडीओ पर कार्रवाई नही करने का आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version