बथनाहा. थाना क्षेत्र के छतवागढ़ मठ के पास बीते शनिवार की रात अपराधियों ने पंडौल उर्फ पंथपाकड़ पंचायत के पंसस धर्मेंद्र कुमार पर गोलीबारी की. इस हमले में वह बाल-बाल बच गये. इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में छतवागढ़ गांव निवासी गणेश राय के पुत्र राहुल कुमार एवं उपेंद्र राय के पुत्र सुमित कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. इससे पूर्व गोलीबारी की सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 आशीष आनंद, थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी व एएसआइ राजकुमार दल बल के साथ पहुंंचकर छानबीन किया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. पीड़ित पंसस धर्मेंद्र ने बताया कि बीते पैक्स चुनाव के बाद से दोनों नामजद आरोपी विवाद करते रहे हैं. जिसकी सूचना स्थानीय थाना पर पूर्व में भी दिया गया था, लेकिन आपस में ग्रामीणों की बैठक कर मामले का निपटारा कर लिया गया था. लेकिन, फिर यह घटना घटी है. एएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें