सुरसंड. नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ में मुख्यमंत्री शहरी नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत निर्मित पीसीसी सड़क उद्घाटन होने से पूर्व ही टूट गयी है. निर्माण स्थल पर विभाग द्वारा लगाये गये शिलापट्ट के अनुसार एनएच 227 में स्थित राम एकवाल राउत के घर से महेश राउत के घर तक करीब 300 फुट लंबाई में बनाया गया पीसीसी सड़क, पक्की नाली व स्लैब निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि आठ लाख 43 हजार पांच सौ अंकित है. उक्त पीसीसी सड़क, नाली व स्लैब का निर्माण एक वर्ष पूर्व सुरसंड नगर पंचायत कार्यालय द्वारा ई टेंडर के माध्यम से संवेदक बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी टोले जयनगर निवासी शंभु साह द्वारा कराया गया, जिसका टेंडर आईडी संख्या 30816 है. पर, उद्घाटन होने से पूर्व ही पीसीसी सड़क करीब बीस फुट लंबाई में टूट कर क्षतिग्रस्त हो गयी है. उक्त वार्ड के निवासी बुद्धिनाथ झा, भोलाकांत झा, अरुण कुमार झा, उमाशंकर झा, रंजीत झा, जयप्रकाश झा, विजय साह व भुनेश्वर राउत समेत अन्य लोगों ने बताया कि घटिया निर्माण होने के चलते उक्त पीसीसी सड़क एक वर्ष में ही टूट गयी है. नाली से पानी का निकासी भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. चार दिन पूर्व रात के अंधेरे में चोरी छुपे उक्त क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क का मापी करने आये विभागीय कर्मियों को स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया. नतीजतन मापी करने गये कर्मियों को वहां से बैरंग वापस लौटना पड़ा. उक्त वार्ड के लोग विभाग के वरीय पदाधिकारी से टूटे हुए पीसीसी सड़क का निरीक्षण करने की मांग कर रहे थे. नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी ने बताया कि टेंडर के माध्यम से संवेदक द्वारा उक्त पीसीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया गया है, जो उद्घाटन होने से पूर्व ही टूट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें