रुन्नीसैदपुर. आठ अगस्त को पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में जगत जननी मां जानकी के भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण देने को लेकर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को प्रखंड क्षेत्र के मोरसंड व अथरी गांव पहुंचे. आमंत्रण सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट करने का आह्वान किया. कहा कि जरूरत पड़ने पर भगवान श्री कृष्ण की सुदर्शन चक्रधारी रूप की भी पूजा करनी होगी, जो दुष्टों का नाश करने के लिए उन्होंने धारण किया था. राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पहचान परिवार वाद के कारण है. मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विरोध घुसपैठियों व फर्जी वोट के लिए हंगामा किया जा रहा है. कहा कि देश को बचाने के लिए सभी समाज के लोगों को सनातनी बनने का संकल्प लेना होगा. मां जानकी मिथिला की बेटी और बहन है. इनके मंदिर निर्माण कार्यक्रम में अवश्य भाग लें. स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर की तरह सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण होना है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना है. मोरसंड में आयोजित सभा की अध्यक्षता भाजपा के वरीय नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंच का संचालन विहिप नेता रंजन कुमार सिंह ने की. वहीं, अथरी में आयोजित सभा की अध्यक्षता भाजपा रुन्नीसैदपुर मुख्यालय मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की. मौके पर पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, शिलान्यास कार्यक्रम के जिला प्रभारी संतोष कुमार राय, भाजपा नेता विकास कुमार, अरुण गोप, मनोज कुमार सिंह, आशुतोष शंकर सिंह, कामेश्वर राय, अनिल कुमार यादव, अरुण कुमार गुप्ता, प्रो अनीता सिंह, पूर्व उपप्रमुख भूपेंद्र नारायण प्रसाद सिंह, मुखिया आलोक कुमार, संजीव चौधरी, महंत रामप्रताप शरण, विनोद कुमार सिंह, नवीन कुमार भारद्वाज, संतोष कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, विशाल भारद्वाज, रूपेश कुमार, सुंदरम कुमार, सेवानिवृत कर्नल डाॅ धीरेंद्र, प्रमोद कुमार सिंह, चित्रकेतु सिंह, राघवेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सोनम पटेल व राकेश दास समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें