Sitamarhi : गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 5 से 20 मई तक

उक्त पद के लिए कुल14063 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें पुरुषों के 11538 व महिलाओं के 2525 आवेदन है.

By DIGVIJAY SINGH | May 3, 2025 6:37 PM
feature

Sitamarhi : सीतामढ़ी. जिला में गृहरक्षकों के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक आगामी 5 से 20 20 मई तक सीमरा गांव स्थित पुलिस केन्द्र सीतामढ़ी में आयोजित हो रही है. 16 दिन तक आयोजित होने वाले इस दक्षता परीक्षा में सफल होकर अपने सपनों को साकार करने के लिए जिले के हजारों युवक व युवतियां सुबह-शाम श्री राधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज के खेल मैदान व जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में पसीना बहा रहे है. अब उनके तैयारी व इंतजार की घड़ी शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी और शनिवार से अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता साबित करना का मौका मिलने लगेगा.गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा गौतम कुमार ने बताया कि गृहरक्षक के लिए कुल रिक्ति पद 439 है. उक्त पद के लिए कुल14063 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें पुरूषों के 11538 व महिलाओं के 2525 आवेदन है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समादेष्टा गौतम कुमार ने सभी आवेदकों को सूचित किया है कि वह अपने-अपने प्रवेश-पत्र में लिखित निर्देश समय एवं ग्रुप के अनुसार पुलिस केन्द्र सीतामढ़ी के गेट नं0-02 से ससमय शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हो जाये. यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को उनके प्रवेश पत्र में निर्धारित तिथि के अलावे किसी अन्य तिथि को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version