हर्ष की हत्या से जुड़े बिंदुओं को खंगालने में जुटी पुलिस

डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ला निवासी कामोद श्रीवास्तव के पुत्र हर्ष कुमार की हत्या मामले में पुलिस सभी संभावित बिंदुओं को खंगालने में जुटी है.

By VINAY PANDEY | June 7, 2025 7:44 PM
an image

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ला निवासी कामोद श्रीवास्तव के पुत्र हर्ष कुमार की हत्या मामले में पुलिस सभी संभावित बिंदुओं को खंगालने में जुटी है. हत्या की वजह को लेकर फिलवक्त तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. कहीं यह चर्चा है कि कुख्यात अपराधी रामजी राय से उसकी नजदीकी हत्या की वजह बनी है. बताया गया है कि वह रामजी राय का राइट हैंड था. वहीं, बागमती परियोजना के बांध मरम्मति कार्य में ठेका को लेकर विवाद को भी इससे जोड़ा जा रहा है. पुलिस के रिकार्ड में हर्ष दागदार रहा है. पुलिस टीम घटना के चश्मदीद व बाल-बाल बचे हर्ष के साथी राजू कुमार से पूछताछ कर रही है. हर्ष डुमरा कोर्ट कंपाउंड में डीटीओ ऑफिस के पास ऑनलाइन दुकान भी चलाता था. पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसका उल्लेख किया गया है. हर्ष की हत्या आपसी दुश्मनी का मामला प्रतीत हो रहा है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. उक्त संदर्भ में तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर आगेे की कार्रवाई की जा रही है. हर्ष के विरुद्ध डुमरा थाना में शराब तस्करी का मामला भी दर्ज है. दूसरा मामला एक महिला के अपहरण का भी है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस तत्परता से जांच में जुटी है. पूर्व के कांडों को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. मालूम हो कि शनिवार की दोपहर बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने बथनाहा थाना के नरहा रानी पुल स्थित बांध के पास हर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, उसका साथी राजू कुमार बाल-बाल बच गया. उधर, देर शाम सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version