मुहर्रम को लेकर पुलिस मुस्तैद, डीजे वाहन व साउंड जब्त

मुहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को ले पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

By VINAY PANDEY | July 4, 2025 8:01 PM
feature

सुरसंड. मुहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को ले पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस ने गुरुवार व शुक्रवार को दो दिवसीय सघन जांच अभियान चलाते हुए एक विशाल डीजे वाहन व 30 बड़ा साउंड बाॅक्स को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने व संभावित उपद्रव को रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गयी है. साथ ही शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के मद्देनजर 225 लोगों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. जिसमें 25 लोगों से बंध-पत्र भरवाया गया है. उन्होंने बताया कि मुहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर है. संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हुड़दंगियों व कानून तोड़ने की मंशा रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में पुलिस सतत गश्ती कर रही है. चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. प्रशासन द्वारा मुहर्रम के दौरान आमजनों से आपसी भाईचारा बनाए रखने व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version